बहरागोड़ा : बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 108 एंबुलेंस चालक और ईएमटी कर्मचारियों का विगत 05 माह से वेतन नहीं मिलने पर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. इस दौरान कर्मचारियों ने युक्त विषय के संबंध में बताया की कि 108 एंबुलेंस के तहत हम सभी ईएमटी (एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन) एवं 108 एंबुलेंस चालक पद पर कार्यरत हैं. विगत 05 माह से पूर्वी सिंहभूम जिला के तहत हमे वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण हमारे जैसे अल्प वेतन पाने वाले कर्मियों के सामने भुखमरी का संकट खड़ी हो गयी है. जबकि हम लोगो ने 24×7 घंटा सेवा देने का काम किया हैं. हम सभी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सभी लोगों को अपनी हर प्रकार की सेवाएं प्रदान की है. हमें विगत 05 माह से वेतन का भुगतान नही किया गया है. वेतन के आभाव से हमारे सामने भुखमरी की स्थिति हो गयी है एवं हम सभी कर्मियों अत्यंत तनाव में है की हम जल्द ही वेतन भुगतान हो जायेगा. लेकिन वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 5 माह से वेतन का इंतज़ार करते आ रहे है. लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से वेतन भुगतान के बारे में पूछने पर अब हमलोगों को नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती हैं.
ज्ञात हो की सभी कर्मचारियों को 4 नवंबर 2022 को ही कंपनी द्वारा टर्मिनेशन लेटर दे दिया गया है. इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा काम करवाया जा रहा है. सभी कर्मचारियों का मासिक पीएफ काटा जा रहा है जबकि कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. हमलोगों का वेतन भुगतान पिछले कई महीनों से समय-समय पर नहीं किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी सभी काम करते रहे. इस संबंध में कंपनी के प्रोजेक्ट हेड मिल्टन सिंह द्वारा आश्वासन दिया जाता है कि बहुत जल्द ही इस पर सुधार हो जाएगा लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है. कर्मचारियों का कहना है कि कोविड-19 काल में भी आपनी जान जोखिम में डालकर कार्य किया है. लेकिन इसके बावजूद भी हमें इसका कोई भुगतान नही किया गया. कर्मचारियों का कहना है कि हम सभी कर्मचारियों का बकाया वेतन 5 माह का का भुगतान की जाए. इस संबंध में 108 एंबुलेंस चालक और एमपी कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमारा बकाया भुगतान नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.