Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया से देवघर के लिए रवाना हुआ 13 सदस्यीय काँवरियो का दल करेंगे देवघर में बाबा को जल अर्पण

चाकुलिया : चाकुलिया से कांवरिया संघ की 13 सदस्यों की जत्था सुल्तानगंज से जल उठा कर बाबा नगरी देवघर में जल अर्पण करने के लिए शनिवार को रवाना हुआ. इस दौरान कांवरिया संघ के सभी सदस्य इंटरसिटी एक्स्प्रेस से हावड़ा जायेंगे और हावड़ा से जमालपूर एक्सप्रेस से सुल्तांगज के लिए रवाना होंगे. इस जत्था में 13 लोग शामिल हैं. बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष के साथ कांवरियों का जत्था सुल्तान गंज के लिए रवाना हुआ. जहां से शिव भक्त कांवर में जल भरकर 105 किमी की पैदल यात्रा कर अपने आराध्य बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांवरिया ने बताया कि रविवार को उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान के बाद सभी कांवरिया कलश में जल लेकर द्वादश ज्योतिर्लिंग देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करेंगे. वहां से बाबा बासुकीनाथ में जलाभिषेक कर वापस चाकुलिया के लिए रवाना होंगे. इस मौके पर बबलू शुक्ला, बिपलव दास, कालीचरण दास, चंडी दास, शिबू दास, उत्तम दास, अशोक पांडा, जतिंद्र पातर, शुखदेव शर्मा, बालकृष्णा लोधा, बापी महाकुड, उमंग शर्मा, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!