Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

18 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने किया हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सुरदा माइंस का भ्रमण सीओ बीडीओ थाना प्रभारी भी रहे साथ

मुसाबनी : देश के 18 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने शुक्रवार देर शाम हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सुरदा माइंस का भ्रमण किया। इस अवसर पर इन सभी अधिकारियों ने माइंस में होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में महेश्वरी माइनिंग प्राइवेट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड राजीव सोम से जानकारी लिया। इसके साथ ही उन्होंने यहां निकलने वाले मिनरल, कार्य पद्धति, माइंस की गहराई, माइंस में सुरक्षा के किये गए उपायों व उसके मानक, सुरदा माइंस के बंद होने के कारण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही अधिकारियों ने माइंस से निकलकर वहां रखे गए ताम्र अयस्क को भी देखा। इस अवसर पर सभी अधिकारी माइंस को देखकर काफी प्रभावित नजर आए। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार 2023 बैच के यह सारे आईएएस अधिकारी रात जमशेदपुर रुकने के बाद संभवत शनिवार को दिल्ली की ओर प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर प्रोटोकॉल के अनुसार मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, अंचल अधिकारी बिजय कुमार महतो, थाना प्रभारी  अंचित कुमार, घाटशिला बीडीओ यूनिका शर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार सहित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई आला अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!