Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर : सीतारामडेरा में मनाई गयी वारंगक्षिति लिपि के जनक गुरु कोल लाको बोदरा जी के 37वीं पुण्यतिथि

हो भाषा के वारंगक्षिति लिपि के जनक ओत गुरु कोल लाको बोदरा जी के 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज बिरसा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में जमशेदपुर के पुराना सीतारामडेरा स्थित लाको बोदरा चौक  में  उपस्थित हो जनसमुदाय के द्वारा आदिवासी परंपरा के अनुरूप पूजा अर्चना के उपरांत गुरु लाको बोदरा जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया । मौके पर मौजूद समाजसेवी रवि सावैयां ने  वारंग क्षिति लिपि की सृष्टि सह संस्कृति रिवाजों  को साझा कर उसके आदर्शों पर चलकर  हो भाषा के विकास पर जोर देने का संकल्प लिया  । इसके साथ ही आगामी 21 अगस्त 2023 को  *हो भाषा आंदोलन को मजबूती प्रदान करने  हेतु (धरना-प्रदर्शन,दिल्ली), सफल रणनीति तैयार करने के साथ, सामाजिक-आर्थिक सहयोग,पोस्टकार्ड  लेखन अभियान को विशेष रूप से सफल बनाने के लिए उपस्थित हो समाज के बीच रखा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मौके पर उपस्थित आयोजन समिति सक्रिय  सदस्य  उपेन्द्र बानरा , सोनू हेम्ब्रोम , रवि सवैयाँ ,  सूरा बिरुली , राकेश उरावं,   शंभू मुखी ,  संगीता सामद , निकिता बिरुली , लाल मोहन जामुदा , मनोज मेलगांड़ी , जोलेश मुखी , सुमंत मुखी , धीरज मुखी ,  प्रीतम मुखी ,  चीकु मुखी ,   देव मुखी ,   सरजोम मुंडारी ,  अनिल बोदरा ,   संजू बिरुआ   का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!