बहरागोड़ा में बंगाल का लाटरी टिकट बेचते दो धराये 555 पीस लॉटरी का टिकट और 3310 रुपये भी बरामद

बहरागोड़ा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में बंगाल से लाकर अवैध रूप से लॉटरी का टिकट बेचते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त समाचारों के अनुसार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में पश्चिम बंगाल से लाकर अवैध रूप से लॉटरी का टिकट बेचा जा रहा है. इसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस टीम ने बहरागोड़ा के चौरंगी चौक में छापेमारी कर कौशिक ओझा उर्फ़ लाल्टू, तथा कृष्णा अर्जुन राय को लॉटरी का टिकट बेचते गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से नगद 3310 रुपये के साथ 555 पीस बंगाल की लॉटरी का टिकट भी बरामद किया.

गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 39/23, अंकित कर भादवि की  धारा 294(A)/420/406/34,7(3) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!