हंस फाउन्डेशन द्वारा संचालित पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट को डीसी ने किया रवाना , जिले के 7 प्रखंडो में निःशुल्क उपलब्ध करवाएगी चिकत्सा सेवा
पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने हंस फाउण्डेशन की ओर से संचालित पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया । इस मौके पर समाहरणालय परिसर से उन्होने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल यूनिट को प्रखंडों के लिए रवाना किया । वर्तमान में 7 प्रखंडों जिनमें धालभूम अनुमंडल में पटमदा व बोड़ाम, पोटका, गोलमुरी-सह-जुगसलाई तथा घाटशिला अनुमंडल में घाटशिला तथा धालभूमगढ़ व गुड़बांदा में लोगों को चिकित्सीय जांच, इलाज व दवाओं की निःशुल्क सुविधा मुहैया करायी जाएगी । इस मेडिकल वैन में मेडिकल अफसर के अलावा फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और एएनएम की टीम रहेगी, जो प्रतिदिन मरीजों की जांच, इलाज के साथ-साथ दवाइयां उपलब्ध कराएगी । आवश्यकतानुसार, गंभीर मरीजों को सदर अस्पतालमें रेफर करने का भी कार्य यह टीम करेगी ।
उपायुक्त ने इस मौके पर हंस फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि खासकर दूर दराज, दुर्गम व पहाड़ी क्षेत्र में बसे लोगों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाने में यह मेडिकल यूनिट काफी उपयोगी होगी । पीएचसी/ सीएचसी सेंटर आने में लोगों को जहां दिक्कत हो रही या संसाधनों के अभाव में जहां स्वास्थ्य सुविधायें सुचारू रूप से नहीं दी जा रही वहां ये वाहन जाएगा। उन्होने कहा कि एक हेल्थ सेंटर अब आपके दरवाजे पर आ रहा है । एएनसी जांच के लिए जहां महिलाओं को ‘वीएचएसएनडी’ दिवस का इंतजार करना पड़ता था वो समस्या अब नहीं रहेगी, वाहन में पर्याप्त सुविधा है जिससे खासकर गर्भवती महिलाओं को पूरी तरह से जांच में सहूलियत होगी। वाहन में लगे टीवी का उपयोग टेलीमेडिसिन सेवायें देने में कर सकते हैं । रेफ्रिजेरेशन यूनिट है, किसी को ब्लड की जरूरत हो तो ब्लड भी चढ़ा सकते हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में यह मेडिकल कैंप की तरह होगा, जहां लोगों को एक ही जगह विभिन्न तरह के रोगों की जांच की सुविधा मिलेगी ।