Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जादूगोड़ा में रही रामनवमी की धूम ,अखाडा समितियों ने निकला विशाल जुलूस और मनमोहक झांकियां , पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारों से गूंजता रहा ,प्रशासन रहा मुस्तैद

रामनवमी का त्यौहार पूरे जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया . इस अवसर पर  जादूगोड़ा मोड़ में श्री श्री  माँ दुर्गा अखाड़ा समिति, तिरिलघुटु गाँव में श्री श्री हनुमान भक्त अखाड़ा समिति,राखा कॉपर  शिव मंदिर अखाड़ा समिति ने धूम धाम से  भगवान महावीर की ध्वज यात्रा जुलूस निकाला .

जादूगोड़ा मोड़ स्थित  माँ दुर्गा अखाड़ा समिति के शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में  पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार,राजकुमार सिंह,रतन महतो,डीएसपी चंद्रशेखर आजाद , बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी , वरिष्ट भाजपा नेता विभीषण सिंह ,लाइसेंसी गिरीश सिंह, अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, सरक्षक ,आशीष  राणा,अमित साहू,संजू वारिक,अनिल अग्रवाल,अमित अग्रवाल, सहित समिति के सदस्य शामिल थे। हनुमान भक्त अखाड़ा समिति तिरिलघुटू में मुख्य अतिथि के रूप मे उप -मुखिया अध्यक्ष रूपक कुमार मंडल संयोजक नवीन प्रसाद लाइसेंसी सुशील अग्रवाल संरक्षक सज्जन खेमका अरुणा षाडंगी, को पगड़ी पहनाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर अखाड़े के खिलाडियों  एक से बढ़कर एक हैरतंगेज खेल का प्रदर्शन कर दर्शको को दांतों तले ऊँगली दबाने पर मजबूर कर दिया .  रामनवमी जुलूस  जादूगोड़ा मोड़ से शुरू होकर नवरंग मार्केट, गाँधी मार्केट कॉलोनी होते हुए  यूसिल शिव मंदिर जादूगोड़ा पहुंची जहाँ सभी अखाड़ा समितियों के जुलूस का विसर्जन हो गया.

जुलूस  के साथ – साथ चल रही मां दुर्गा अखंड अखाड़ा समिति के द्वारा निकाली गयी आकर्षक झांकी भी दर्शको के आकर्षण का केंद्र रही . हालाँकि इस दौरान जोरदार बारिश भी हुई मगर इससे रामभक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी .

रामनवमी के इस उत्सव में सामाजिक संस्थाओं और व्यापारी समाज ने पूरी भागीदारी निभाई . इन सबों ने  पूरे रास्ते जुलूस में शामिल  लोगो के लिए गुड़ – चना, शीतल पेय ,सॉफ्ट ड्रिंक  आदि की व्यवस्था की थी।

कृष्ण मुरारी सेवा संस्था, शंभू दयाल अग्रवाल, गुप्ता स्टोर, सज्जन कुमार खेमका , रोशन लाल अग्रवाल , राजकुमार अग्रवाल के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी .

शिव मंदिर कमेटी के द्वारा अखाड़ा समिति का स्वागत एवं सम्मान किया गया. रामनवमी ध्वजा  जुलूस  को सफल बनाने के लिए पर्याप्त  संख्या में , पुलिस बल , सैप के जवान तैनात थे .

जुलूस की निगरानी के लिए  मुसाबनी बी डी ओ सीमा कुमारी, पोटका बी डी ओ निखिल कच्छप ,जादूगोड़ा पुलिस निरीक्षक  इंद्र देव राम, जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव झा ,पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा शामिल थे।

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!