Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

घाटशिला के होटल आनंदिता पैलेस में भाजपा ग्रामीण जिला की बैठक संपन्न सांसद विद्युत रहे उपस्थित 11 अप्रैल सचिवालय घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर हुई चर्चा

11 अप्रैल को होने वाले  मुख्यमंत्री सचिवालय घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा की पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिला इकाई  की बैठक जिलाध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती की अध्यक्षता में घाटशिला स्थित होटल आनंदिता पैलेस में संपन्न हुई l इस बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर के सांसद विद्युत् बरन महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी , पूर्व विधायक लक्षमण टुडू , जिला संगठन प्रभारी नंदजी प्रसाद , वरिष्ठ नेता लखन मार्डी उपस्थित रहे l इस बैठक मे हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ’ आंदोलन के तहत भाजपा झारखण्ड प्रदेश द्वारा आगामी 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री सचिवालय ” घेराव कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला के कार्यकर्ताओं की भागीदारी के संबंध में चर्चा की गई। जिसमे जिला के सभी मंडलों के प्रत्येक पंचायत से लोगो का जाना सुनिश्चित किया गया जिसका नेतृत्व पंचायत के कार्यकर्ता करेंगे ।बैठक को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा वर्तमान सरकार ने सिर्फ युवाओं को सपने दिखाने का काम किया है 5 लाख नौकरी , बेरोजगारी भत्ता और न जाने क्या क्या हकीकत इसके परे है l इस सरकार ने  प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं पर डंडे बरसा कर अपने बर्बरता को दर्शाया है। झारखंड के युवा के साथ भारतीय जनता पार्टी हमेशा साथ थी और आगे भी रहेगी l उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया की 11 अप्रैल के कार्यक्रम में बढ -चढ़कर हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनायें l

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोस्वामी ने कहा रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगने, प्राकृतिक संसाधन की लूट-खसोट, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, तुष्टिकरण की नीति,भष्ट्राचार एवं सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रांची के सड़को में भाजपा के एक एक कार्यकर्ता उतरकर इस अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकने की नीव रखेंगे।

पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा हेमंत सरकार से जनता त्रस्त है,विकास ठप है,युवा बेरोजगारी से परेशान है,महिलाएं असुरक्षित है,भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता त्राहिमाम कर रही है। जिला प्रभारी नंदजी प्रसाद ने सभी कार्यकर्ताओं से  11 अप्रैल को होने वाले सचिवालय घेराव कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की l

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव,चंडीचरण साव,सरोज महापात्र,किसान मोर्चा कोल्हान प्रभारी बबलू प्रसाद,जिला महामंत्री हराधन सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रंगलाल महतो,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माला दे,एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष महादेव बैठा,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नौशाद अहमद,अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रामदेव हेंब्रम,सुरेश माहली, ,लक्ष्मण राव,संजय तिवारी,बिनोद सिंह,चंचल दास,राजकुमार कर, शतदल महतो, दिलीप पुराण,आशीष महापात्र, मुकेश भकत,बिमल कालिंदी,अमरदीप शर्मा, पोल्टु सरदार,दीपेश शर्मा,विजय पांडेय, मनोज प्रताप सिंह,गौर पात्रो ,राजीव महापात्र, सुखेन दास उपस्थित थे।

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!