जमशेदपुरः सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भंग कर दी गई है। उसके प्रबंधन के लिए तीन सदस्य समिति का गठन कर दिया गया है। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से तीन सदस्य समिति में टीनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू और निवर्तमान प्रधान बलबीर सिंह को रखा गया है। यह फैसला सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने सर्वसम्मति से लिया।
हालांकि दोनों पक्ष इस फैसले को लेकर कुछ असंतुष्ट भी नजर आए। इससे पहले कार्यकारी प्रधान बलबीर सिंह ने कमेटी भंग कर दी और उसके बाद भगवान सिंह ने किसी एक नाम पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश की। अविनाश सिंह विक्की गुट अड़ा हुआ था कि चुनाव करवाया जाए अन्यथा अविनाश को प्रधान घोषित कर दिया जाए। वहीं दूसरा पक्ष अड़ा हुआ था कि किसी एक नाम पर सहमति बनाई जाए। सहमति नहीं बनती है तो श्री गुरु ग्रंथ साहब के सामने उम्मीदवारों के नाम की पर्ची डाल दी जाए और जिसकी पर्ची उठ जाए उसे प्रधान मान लिया जाए। लेकिन अविनाश सिंह ने पर्ची वाले फार्मूले को नकार दिया।
इस दौरान वहां चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, महासचिव सुरजीत सिंह खुशीपुर, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, बलविंदर सिंह, अमरजीत सिंह भ्रमरा, प्रधान कुलबिंदर सिंह, ट्रस्टी सुखराम सिंह, उत्तम सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरदीप सिंह पप्पू, हरजिंदर सिंह, स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी कमलजीत कौर, तजिंदर कौर, कुलविंदर कौर, हरजिंदर कौर आदि उपस्थित थीं।