जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जमशेदपुर अपना प्लेटिनम जुबिली समारोह आयोजित करने जा रही है . जिसे लेकर काफी जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं . इसी विषय को लेकर चैंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने नयी दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संसद भवन में मुलाकात की और सिंहभूम चैम्बर द्वारा आयोजित होने वाले आगामी प्लेटिनम जुबिली समारोह आने का आमंत्रण पत्र सौंपा लोकसभा अध्यक्ष ने इस बात के लिए अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए समारोह में आने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा भी उपस्थित रहे . अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने सिंहभूम चैम्बर के बारे में माननीय लोकसभा अध्यक्ष को जानकारी दी और 75 वर्षों के गौरवषाली इतिहास को संक्षिप्त रूप में उनके समक्ष रखा. इसे सुनने के पश्चात ओम बिरला ने चैम्बर की प्रशंसा की तथा आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया. इसके बाद चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा के साथ ही दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में जाकर भारत सरकार के वाणिज्य उद्योग एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर कोल्हान में बड़े उद्योग-धंधों की स्थापना, ऑटोमोबाईल कंपनियों की स्थापना तथा उद्योग से संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की.
मंत्री ने पूरी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और इस पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य राज सिंधिया के कोरोना संक्रमित होने के करण चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के आप्त सचिव अभिनव प्रताप सिंह से उड्डयन मंत्रालय में भेंट किया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में हवाई अड्डे के लिए केंद्र सरकार गंभीर है परन्तु पहल राज्य सरकार को करनी होगी. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया उपस्थित थे. यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी है.