Chaibasa :-चक्रधरपुर थाना मे विगत 29 जून 2022 को दर्ज कांड संख्या 88/2022 मे फरार चल रहे, आरोपी शुभम घोष ऊर्फ बंगाली ने आज एडिशनल सिविल सब जज सह एसडीजेएम पोडाहाट श्री मिलन न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर दिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना मे मामला दर्ज होने के बाद से ही सुभम फरार चल रहा था, एवं इस मामले मे सिकंदर यादव,अभिशेख कुमार दीक्षित ऊर्फ राजा,विकास विश्वकर्मा, सूरज कुमार साव, विकास मछुआ,विकास कुमार साव, देशप्रेमी लकड़ा, मिथिलेश यादव, अजय कुमार साव ऊर्फ बुलेट सहित शुभम घोष को भी आरोपी बनाया गया है, एवं मामला दर्ज होने बाद से ही सुभम घोष फरार चल रहा था, जो कि सुभम घोष ने आज कोर्ट मे सरेंडर कर दिया !
सरेंडर से पूर्व एसडीजेएम पोडाहाट ने कोविड टेस्ट करवाने का दिया निर्देश
अवैध लॉटरी बेचने का आरोपी शुभम घोष आज चाईबासा से बाहर किसी अन्य हॉस्पिटल मे विगत दिनांक 26 अप्रेल को जाँच किए गये कोविड जाँच रिपोर्ट लेकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा था, जिसे न्यायालय द्वारा मानने से इनकार कर दिया गया, जिसके बाद चाईबासा सदर अस्पताल मे सुभम ने पून: अपना कोविड जाँच करवाया, एवं जिसके उपरांत ही सुभम का आत्मसमर्पण संभव हो पाया, तथा इसी आधार पर सुभम घोष को न्यायिक हिरासत मे चाईबासा मंडल कारा भेज दिया गया!
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल