जन जागरण केंद्र के द्वारा बहरागोड़ा प्रखण्ड के मानुषमुड़िया प्लस 2 उच्च विद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया.प्रखण्ड समन्वयक प्रतिमा सातुआ के नेतृत्व में इस कार्यक्रम पर स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच स्वच्छता एवं पेय जल पर निबंध व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस दौरान निबंध में पहला स्थान मधुरीमा घटवारी व क्विज़ मे पहला स्थान रितेश महातो को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया. छात्र छात्राओं के द्वारा ग्रामीणों के बीच रैली के माध्यम से जागरूकता लाने का भी कार्य किया गया.बताया गया कि जन जागरण केंद्र के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर मुखिया राम मुर्मू ने गाँव को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया एवं ग्रामीणों से आग्रह किया कि वो अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए.मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक, ग्रामीण, मुखिया राम मुर्मु, जलसाहिया एवं अन्य शामिल थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल