दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता पखवाडा मनाया गया . इस अवसर पर ग्राम पंचायत परिसर की सफाई की गयी . पंचायत की लोकप्रिय मुखिया मंजरी बाँद्रा एवं ग्राम प्रधान जुगल सिंह सरदार स्वयं इस अभियान में शामिल हुए और अपने हाथों में झाड़ू लेकर पूरे परिसर की साफ़ सफाई में ग्रामीणों का सहयोग किया .
अभियान की शुरुआत मुखिया मंजरी बांद्रा ने अपने संबोधन से किया . अपने संबोधन में उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की अपने घर , टोला , मोहल्ला आदि की सफाई हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है और हमे इसके प्रति सजग होना चाहिए . आज का अभियान केवल सरकार का निर्देश तक ही सिमटकर नहीं रह जाये हमे इस बात का ख़ास ध्यान रखना है . हर एक व्यक्ति अपने घर के सामने एक कूड़ेदान रखे और अपना सारा कचरा उसके माध्यम से अपने मोहल्ले के बाहर फेंके . ताकि गंदगी नहीं हो और किसी भी प्रकार की बीमारी से हमलोग बच सकें .
ग्राम प्रधान जुगल सिंह सरदार ने कहा की पंचायत भवन हर एक ग्रामीण की संपत्ति है . इसे साफ़ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है . इसलिए ये आवश्यक है की समय निकाल कर सभी ग्रामीणों को इस परिसर की साफ़ -सफाई के बारे में भी ध्यान देना होगा . इसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर मुखिया और ग्राम प्रधान ने पूरे पंचायत परिसर की साफ़ सफाई की.
इस मौके पर ग्रामीणों में बापी बारीक़ , लक्ष्मी बांद्रा, किशन गोड्सोरा,साहिल पूर्ति , कृष्णा हो, महेंद्र देवगम,आदि ग्रामीण उपस्थित थे .