चाकुलिया : सुझाव यात्रा के छठवां पडाव के क्रम में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली पंचायत के सालुका, खाडबान्दा, बालिबांध, कुचियाशोली, स्वर्गछिड़ा, जीरापाड़ा गांव में जा कर लोगों के साथ बैठक कर वर्तमान की राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा की और लोगो से पूछा कि लोग कहते थे की चाकुलिया के विधायक नही होने के कारण चाकुलिया का विकास नही हो पा रहा है अब तो विधायक भी चाकुलिया के हैं तो पिछले साढ़े तीन सालो चाकुलिया का कितना विकास हुआ है तथा वर्तमान विधायक की कार्यशैली पर उनकी क्या राय है और व्यवस्था मे सुधार हेतु उनका क्या सुझाव है. इस दौरान कुचियाशोली पंचायत के विभिन्न गांव में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने उनके कार्यकाल के दौरान 15 से ज्यादा लागू हुई योजनाओं को जनता के समक्ष रखते हुए कहा कि हमने आपके कुचियाशोली पंचायत के लोगों की सहूलियत के लिए कुशमाटी नायक टोला मे संस्कृतिक भवन का निर्माण, जीरापाड़ा राणा टोला मे संस्कृतिक भवन का निर्माण, कुशमाटी नेहराटोला मे पेयजल कूप निर्माण, बालिबांध मे 300 फीट पीसीसी पथ निर्माण, स्वर्गछिड़ा मे सरकारी तालाब का जीर्णोधार समेत कई कार्य किया गया है। उन्होंने उपस्थित जनता से पूछा की आप बताए कि पिछले साढ़े तीन सालों मे इस पंचायत मे कितने काम हुए जबकी सत्ताधारी दल के विधायक है. इस दौरे के दौरान बिभिन्न गांवों के ग्रामीणों से बातचीत करते हुए ग्रामीणों की परेशानी का संज्ञान लिए विभिन्न जगह पर ग्रामीणों ने कहा कि पांड्राशोली सबर टोला मैं जल मीनार का सोलर पैनल उड़ गया है जिसके कारण बहुत सारी परेशानी होती है तथा उनके यहां बिजली तथा पानी की बहुत ज्यादा समस्या है। पंचायत के जनमानस के जल तथा बिजली की समस्या का शिकायत को देखते हुए कुणाल षाडंगी ने ग्रामीणों को परेशानी को समझते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, पेयजल आपूर्ति के पदाधिकारी तथा बिजली आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता से फोन पर बातचीत की तथा जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आग्रह किया. इस दौरे के दौरान पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने जीरापाडा में सिमधी पंचायत के सिमधी बागान टोला के दृष्टिहीन दिव्यांग धनंजय नायक को बल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तरफ से स्मार्ट स्टिक भी प्रदान किए. इस मौके पर भरत पात्र, लखींद्र कपाट, मिनाज अख्तर, चीकू गोस्वामी, निसित मंडल, प्रदीप गिरी, परितोष महतो, वीरेश मुर्मू, टीपू मुर्मू, फकीर गोप, , बरेन महतो, दिलीप महतो, पालीराम हेंब्रम, संजय कालिंदी, शेखर महतो, राजू कालिंदी, लालटू राणा, सुरूनाथ राणा, गौतम नायक, कार्तिक नायक, टेंशन सिंहा, रविन्द्र नाथ महतो, सनातन राणा, नकुल गोप, गोपन पड़िहारी, राजेंद्र राणा, छूटू सबर, झंटु महतो, विदेश पात्र, जलधर महतो, सनचांद किस्कू, चैतन पात्र, असीम पात्र, रंजित कपाट शेखर महतो, अरुण महतो, उत्तम महतो,सोनू महतो, राजू महतो, देवासीस महतो, खगेन महतो, पूर्णेन्दु आचार्य, धवल सेठ, सूर्या राव, समेत अन्य गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल