Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सदर अस्पताल चाईबासा के आपातकालीन कक्ष में अब उपलब्ध होगा एंटी रेबीज वैक्सीन सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने की थी मांग

चाईबासा : सदर अस्पताल , चाईबासा के आपातकालीन कक्ष में भी जनहित में एंटी रैबीज वैक्सीन रखे जाने की मांग को लेकर प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने मंगलवार को असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखा था । एंटी रेबीज वैक्सीन ओपीड़ी में तो उपलब्ध रहता है, किंतु आपातकालीन कक्ष में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में स्थानीय लोगों को दो- चार होकर मजबूरन बाहर से वैक्सीन  क्रय करना पड़ता है । उस स्थिति में विशेषकर आर्थिक स्थिति से अक्षम स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी । त्रिशानु राय द्वारा मांग किए जाने के बाद गुरुवार को सदर अस्पताल , चाईबासा के असैनिक शल्य चिकित्सक- सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प०सिंहभूम ने आपातकालीन कक्ष के प्रभारी को एंटी रेबीज वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!