Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बहरागोड़ा प्रखंड के मालबांधी गाँव में 2 जुलाई को राइट्स लिमिटेड के सहयोग से आयोजित होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर 12 चिकित्सक रहेंगे उपलब्ध, मिलेंगी मुफ्त दवाइयां

बहरागोड़ा प्रखंड के मालबांधी गाँव में आगामी 2 जुलाई को विशाल निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा. राज्य के इस सीमावर्ती क्षेत्र में पहली बार मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस स्वास्थ्य शिविर में जमशेदपुर, झाड़ग्राम तथा आसपास के क्षेत्रों से 12 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा तथा डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा. स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जायेगी. निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन हेतु गुरुवार को मालबांधी गाँव में एक बैठक सम्पन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि बहरागोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है. ग्रामीणों को इलाज कराने के लिए पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है. स्वास्थ्य मनुष्य का सबसे बड़ा सम्पत्ति है. डा गोस्वामी ने कहा कि लोगों की स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विगत 1 वर्ष के दौरान 35 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है. जिसमें 20 हजार से अधिक गरीब मरीजों का इलाज संभव हुआ है. इस बैठक को वरीय भाजपा नेता सुमन कल्याण मंडल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, मुन्ना पाल, ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन भाजपा बहरागोड़ा मंडल महामंत्री भक्तश्री पांडा ने किया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!