बड़शोल थाना अंतर्गत खंडामौदा गाँव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर 25 जून को एक अनियंत्रित टैंकर द्वारा 2 लोगों को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही दोनों व्यक्तिओं की मृत्यु हो गयी. इस हृदयविदारक घटना के पश्चात सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई. स्थानीय पुलिस ने 15 नामजद व्यक्तिओं पर गैर जमानती मुकदमा दर्ज किया. इस दौरान बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा० दिनेशानंद गोस्वामी ने पार्टी के नेताओं के साथ वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार से उनके कार्यालय में मिले तथा सभी निर्दोष लोगों पर से मुकदमा वापस लेने का आग्रह किया. उन्होंने एसएसपी को बताया कि उस दिन अनियंत्रित टैंकर के द्वारा यात्री शेड में बैठे लोगों के कुचले जाने से ग्रामीण मर्माहत थे. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने तथा खंडामौदा गाँव के पास सर्विस रोड बनाने एवं स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि टैंकर के दुर्घटना से 2 लोगों के मारे जाने पर ग्रामीणों में गहरा दुःख है. वहीं 15 निर्दोष लोगों पर मुकदमा दर्ज होने पर लोगों में आक्रोश है. इस मौके पर घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडु, भाजपा पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, भाजयुमो नेता दिनेश शर्मा, कौशिक कुमार आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल