Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर : सामुदायिक उच्च विद्यालय बारेगोडा में जल और पर्यावरण विषयक चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित

चिलचिलाती गर्मी के उपरांत रिमझिम वर्षा  के बीच विद्यालयों में एक बार पुनः रौनक लौट आईं हैं।  सामुदायिक उच्च विद्यालय बारेगोडा के प्रांगण में विशेष रुप से जल और पर्यावरण के अहमियत पर आधारित विषय पर कक्षा 1 से कक्षा 10 तक  के छात्र छात्राओं के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अभी प्रतिभा का परिचय देते हुए  जल और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर आधारित  बेहतरीन चित्र उकेरते हुए रंगों से सजाया। विद्यालय में आयोजित चित्रांकन  प्रतियोगिता को सफल बनाने में  विद्यालय की शिक्षिका विजेता कुमारी,  सीमा कुमारी, मीना पिंगुआ , शिक्षक पंकज कुमार के साथ-साथ अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक बी पी यादव ने किया। मौके पर उन्होंने पूरे विश्व में जल की उत्पन्न गंभीर समस्या पर प्रकाश डाला। वर्तमान समय में जल की गंभीर संकट को देखते हुए जल संरक्षण के उपाय बताएं। प्रतिभागी छात्र- छात्राओं और शिक्षक- शिक्षिकाओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन की धन्यवाद दिया एवं सफल छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!