Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सहियाओ को दिया गया भीबीडी से संबंधित प्रशिक्षण

चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड स्तर पर सभी सहियाओ को तिथि वार भीबीडी से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान ब्लॉक के तीन क्लस्टर श्यामसुंदरपुर, जमुआ और कलियाम के सहियाओं को ट्रेनिंग दिया गया. बरसात का मौसम को देखते हुए सभी क्लस्टर के सभी सहियाओ को वेक्टर बोर्न डिजीज (मच्छर जनित रोग) से संबंधित जैसे मलेरिया, फैलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस आदि रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. साथ ही सभी सहियाओं को आदेश दिया गया कि अपने ग्राम में ग्राम सभा करके इन सब बीमारियों के बारे में सभी को जागरूक कर सके ताकि इन सब बीमारियों से गांव के लोग बच सके. साथ मे सब सहियाओ को आदेश दिया गया की 1 सप्ताह के अंदर अपने अपने गांव में ग्रामसभा कर सीएससी चाकुलिया में प्रतिवेदन जमा करेंगे. इस मौके पर ट्रेनर बिकास कुमार गिरी, संतोष कुमार, राजेंद्रनाथ महतो, राम कृष्ण पानी कल्लोल गिरी आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!