Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया में हाथियों के हमले से त्रस्त लोगों का वन विभाग के कार्यालय पर हल्ला बोल 6 जुलाई को डॉ गोस्वामी ने की तैयारियों की समीक्षा

चाकुलिया प्रखंड के जामुआं गाँव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ  दिनेशानंद गोस्वामी ने चौपाल पर बैठक कर ग्रामीणों को हाथियों के उपद्रव को रोकने हेतु आगामी 6 जुलाई को चाकुलिया में वन विभाग के कार्यालय में आहुत हल्लाबोल आन्दोलन में भाग लेने का न्योता दिया. इस दौरान डॉ गोस्वामी ने कहा कि विगत 2 महीनों के दौरान हाथियों के उपद्रव से चाकुलिया तथा बहरागोड़ा प्रखंडों के 7 लोगों की  जाने गई. हाथियों ने 50 से अधिक मकानों को क्षतिग्रस्त किया है तथा 100 एकड़ से अधिक फसलों को रौंद डाला. चाकुलिया तथा बहरागोड़ा प्रखंडों के अनेक गाँवों के लोग हाथियों के दहशत से रात को सोते नहीं है. लोग मारे जा रहे हैं पर  राज्य सरकार इस पर मौन साधी हुई है. चाकुलिया प्रखंड के गाँवों के लोगों को हाथियों से सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह बिफल रही है. डॉ  गोस्वामी ने सरकार से हाथियों को घने जंगलों की ओर भेजने की व्यवस्था करने तथा हाथियों के द्वारा मारे गए मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने लोगों से 6 जुलाई के हल्लाबोल आन्दोलन में भाग लेने का आह्वान किया. इस मौके पर जनसम्पर्क अभियान में भाजपा श्यामसुन्दरपुर मंडल के अध्यक्ष बाघराय मान्डी, दुर्गा पद गिरि, शुभेन्दु पात्र, करण किस्कू, सनत गिरि, अरूण गिरि, कुनु मुंडा, कुशराम मुंडा,बलाराम मुंडा, रामेश्वर मुंडा, दासर्थी मुंडा, प्रफुल्ल मुंडा, सुदेन मुंडा, कार्तिक मुंडा, धनपति नायक, सुकलाल मुंडा, निताय नायक, कुनाराम मुंडा, सोमय मुंडा, अनिल मुंडा, बरूण मुंडा, गोणेश मुंडा, सरस्वती मुंडा, लक्ष्मी मुंडा, छबि मुंडा, सम्बरी मुंडा, जलनी मुंडा, दुखनी मुंडा आदि उपस्थित थे.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!