BBC के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों पर आयकर विभाग की टीम पहुंचने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, विभाग की 60 से 70 लोगों की टीम इस छापेमारी में शामिल है। सूत्रों के अनुसार कारवाई के दौरान सभी कर्मियों के फोन बंद करा दिए गए हैं। साथ ही किसी को भी परिसर में आने-जाने से रोक दिया गया है। BBC इंडिया के प्रबंधन ने इस कारवाई की सूचना लंदन हेडक्वार्टर को दे दी है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, खबर आ रही है की BBC पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप है। इसी को लेकर सर्वे किया जा रहा है। हालांकि आयकर विभाग या BBC की तरफ से अब इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इधर, कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर इसे अघोषित आपातकाल बताया है।
BBC के कार्यालयों पर छापेमारी के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है। ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’। रमेश ने मंगलवार को यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में JPC जांच से भाग रही है।