Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने वन महोत्सव में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

झरिया : टाटा स्टील झरिया डिवीज़न में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वन महोत्सव सप्ताह आयोजित किया गया।  वन महोत्सव सप्ताह के महत्व को बताने तथा इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण की भावना को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से, बांस वृक्षारोपण और पौधों के वितरण जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। सभी कम्पनी कर्मियों की सक्रिय भागीदारी ने इस पहल के माध्यम से हरियाली के महत्व पर जोर दिया और हरित भविष्य की दिशा में योगदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया। पौधों के वितरण का उद्देश्य जिम्मेदारी की भावना पैदा करना और पर्यावरण के पोषण में भागीदारी के लिए सभी को प्रोत्साहित करना था।

इस समारोह में  कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड एडमिनिस्ट्रेशन, पंकज दास, हेड एचआरबीपी, सुजीत कुमार झा, सीनियर मैनेजर ,सिक्योरिटी, प्रदीप गौर, सीनियर मैनेजर एनवायरनमेंट, राणा भीम प्रताप सिंह, सीनियर मैनेजर टाउन मेंटेनेंस के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!