Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी द्वारा बहरागोड़ा प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया l   +2 उच्च विद्यालय बहरागोड़ा का निरीक्षण के क्रम में सभी कक्षाओं का भ्रमण कर पठन-पाठन से संबंधित उचित मार्ग-दर्शन दिया गया।किसी भी शिक्षक के द्वारा पाठन योजना का संधारण नही किया था । यथाशीघ्र संधारण कर उसके अनुरूप पठन-पाठन कार्य करने का निदेश दिया गया । मध्य विद्यालय माटिहाना, बहरागोड़ा-1 का निरीक्षण के क्रम में विद्यालय का वर्ग कक्ष एवं कार्यालय कक्ष में गंदगी भरा पड़ा था । कक्षा में समय सारिणी भी नही था।शिक्षकों के पास पाठ-योजना का संधारण नही किया गया था।  यथाशीघ्र संधारण कर उसके अनुरूप पठन-पाठन कार्य करने का निदेश दिया गया । उत्क्रमित उच्च विद्यालय झाँझिया, बहरागोड़ा – 1 में रशोई घर एवं रसोई  भंडार कमरा गंदगी से भरा पड़ा था, समान आदि ईधर-उधर रखा हुआ था। ऐसा प्रतीत हुआ कि कभी साफ-सफाई नही किया गया हो । शिक्षकों के पास पाठ-योजना का संधारण नहीं किया गया था, यथाशीघ्र संधारण कर उसके अनुरूप पठन-पाठन कार्य करने का निदेश दिया गया ।

बालिका मध्य विद्यालय बहरागोड़ा-1 में भ्रमण के क्रम में शिक्षकों के पास पाठ-योजना का संधारण नही किया गया था, यथाशीघ्र संधारण कर उसके अनुरूप पठन-पाठन कार्य करने का निदेश दिया गया । प्रखण्ड संसाधन केन्द्र, बहरागोड़ा-1 एवं बहरागोड़ा – 2 का निरीक्षण किया गया। उपस्थिति पंजी एवं अन्य अभिलेखों की जाँच की गई, सामान्य पाया गया। दैनिक उपस्थिति एवं कार्य में व्यापक सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!