बर्मामाइंस एनएमएल के बगल के पार्किंग को लेकर हो रही समस्याओं को लेकर भाजयुमो बर्मामाइंस मंडल ने थाना को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार मोर्चा के बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष रविजेंट सिंह के नेतृत्व में मंडल प्रभारी जिला प्रवक्ता अमित सिंह भाजपा बर्मामाइंस मंडल के महामंत्री सूरज कुमार सिंह तथा भाजयुमो बर्मामाइंस मंडल ने  कार्यकर्ताओं संग जाकर बर्मामाइंस थाना में ज्ञापन दिया। मंडल अध्यक्ष रविजेंट सिंह ने बताया की विगत बहुत दिनो से टाटा स्टील कंपनी बर्मामाइंस गेट एमएमएल के पार्किंग वाला एरिया है जिसमे असामाजिक तत्व का जमावड़ा बना रहता है रात में पर्याप्त  मात्रा में पार्किंग में लाइट और सीसी टीवी नही रहने का कारण असामाजिक तत्वों के कारण दोपहिया वाहनों का सीट फ़ाड़ दिया जाता है गाड़ी में से पेट्रोल चोरी कर  लिया जाता है जिससे मजदूर भाइयों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सुरक्षाकर्मी की संख्या की कमी है। भाजपा बर्मामाइंस  मंडल के महामंत्री सूरज कुमार सिंह ने बताया की बर्मामाइंस थाना में हमने पार्किंग एरिया में सुधार के लिए ज्ञापन दिया है । ज्ञापन देने के बाद सुधार नहीं होता है तो हमलोग जेएनएसी में ज्ञापन देंगे। मजदूर की समस्या हमारी समस्या है l

इस कार्यक्रम मुख्य रूप से मंडल के प्रभारी अमित सिंह,सूरज कुमार सिंह,शशांक शर्मा,अनिकेत सिंह,विकास कुमार,राजू शर्मा,  सागर राय,किशन कुमार ,उमेश साहू ,रवि रजक करण कुमार, अनिकेत कुमार, पंकज कुमार उपस्थित थे l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!