जमशेदपुर : अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के प्रति सजग रहे वाले विधायक मंगल कालिंदी विधानसभा के मानसून सत्र में लगातार शिक्षा में सुधार का मुद्दा उठा रहे हैं. इस बार सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए उन्होंने पटमदा डिग्री कॉलेज जल्ला के सरकारीकरण का मुद्दा उठाया. विधायक ने आसन का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा की पटमदा डिग्री कॉलेज की स्थापना सन 1993 में हुई थी. वर्तमान में यह कॉलेज जमशेदपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर है. जिसमे आदिवासी, जनजातीय , पिछड़े समुदाय के विद्यार्थी अध्ययन के लिए जाते हैं. उक्त कॉलेज को नैक (NAAC) द्वारा ग्रेड – बी (GRADE’B’) मान्यता प्राप्त है. उक्त कॉलेज की सम्बन्धता 2007 एवं वर्ष 2009 में क्रमश: रांची विश्वविद्यालय एवं कोल्हन विश्वविद्यालय के साथ है. इसलिए लोकहित में इस कॉलेज का सरकारीकरण किया जाये.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल