चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज परिसर में सत्र 2023 में नामांकित हुए सभी नए छात्रों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी छात्रों के माथे पर हल्दी और चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया. मौके पर सभी छात्रों के अभिभावको का भी एक बैठक रखा गया था. बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य तरुण कुमार महंती ने कहा की आज के दौर में हुनर और तकनिका ज्ञान के बिना शिक्षा अधूरी है. उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान उसी दिशा में प्रयासरत है. इस दौरान सभी अभिभावकों को संस्थान में हाल ही बने स्मार्ट क्लास का भी प्रदर्शन किया गया तथा स्मार्ट क्लास के विशेषताओं के बारे में भी जानकारी दिया गया. साथ ही नवनिर्मित छात्रावास का विजिट कराया गया. इसी के साथ विद्यार्थियों का क्लास शुरू किया गया. इस अवसर पर मंगलवार से संस्थान में बायोमेट्रिका अटेंडेंस और प्रार्थना का भी शुभारंभ किया गया. सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत’ द्वितीय वर्ष के फाइनल वर्ष के छात्रा लखीमनि सोरेन ने किया. इस मौके पर प्रशिक्षण मनोज बेरा, पिजूस पात्र, अभिषेक कालिन्दी, सुब्रोतो पानिग्राही, राजेन पाल, दिपक नायक, नृपेन्द्र महतो, शुक्ला मोहली आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल