Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बहरागोड़ा : डीएवी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में 10 अगस्त को शामिल होंगे राज्यपाल उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बहरागोड़ा : पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बहरागोड़ा टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में 10 अगस्त को स्कूल का एनुअल डे यानी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य के राज्यपाल के कार्यक्रम में शिरकत करने आने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में पहुंचकर राज्य के राज्यपाल के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करने आने को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. बन रहे भव्य पंडाल निर्माण का निरीक्षण की. साथ ही किस किस प्रकार से पंडाल का निर्माण कराया जाना है कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने राज्यपाल के आते ही कहां पर उतरेंगे, कहां प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, साथ ही किस किस जगह में वे किस रास्ते से पहुंचेंगे इन सारी बिंदुओं पर विभिन्न अधिकारियों एवं टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ विनी सारंगी एवं प्राचार्य अनूप कुमार से कई बिंदुओं पर बातचीत किया. स्कूल के चेयरमैन डॉ विनी सारंगी ने स्कूल में एनुअल डे के दिन कार्यक्रम की सूची की बिंदुवार जानकारी दी एवं कार्यक्रम की सूची किस प्रकार से क्या-क्या कार्यक्रम किया जाना है इसकी सारी जानकारी उपायुक्त को दिया.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!