दुमका : झारखण्ड के दुमका जिले के अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य और रात्रि प्रहरी पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है . मामला सामने आने के बाद दोनों पर प्राथमिकी दर्ज हो गयी है और उन्हें पकड़ कर जेल भी भेज दिया गया है . मगर इस प्रकरण ने एक बार फिर गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने जिला प्रशासन के पास ये शिकायत की थी की स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य और नाइट गार्ड उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं. यही नहीं छात्राओं ने ये भी आरोप लगाया कि इन दोनों के अलावा दो शिक्षक भी अक्सर स्कूल में ही बैठकर शराब पीते हैं.मामला संज्ञान में आने के बाद वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर ज़िला कल्याण पदाधिकारी संजय कच्छयप ने दोनों आरोपियों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया . पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है .