चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका शुक्रवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चली गई है. इस दौरान सेविकाओं ने झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ देवलाल उरांव को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बकाया मानदेय भुगतान करने, चावल, गैस सिलेंडर और सिलेंडर भरवाने की राशि उपलब्ध कराने, मोबाइल रिचार्ज करने की राशि देने, सभी को साइकिल उपलब्ध कराने और सेवानिवृत्त बेनिफिट देने समेत अन्य मांगे शामिल हैं. इस मौके पर सेविकाओं ने कहा की अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र संबंधित पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को देकर समाधान करने की मांग की गई थी. परंतु अबतक उनकी मांगें पूर्ण नहीं होने के कारण सभी सेविका और सहायिका आज से हड़ताल पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि जबतक पदाधिकारी द्वारा उनकी मांगों पर पहल नहीं किया जाता तबतक हड़ताल जारी रहेगा. इस मौके पर पुष्पा महतो, सालगे मुर्मू, सुमी सोरेन, नमिता मल्लिक, सुधा महतो, भारती महतो, निलीमा महतो, तारा रानी सोरेन, रेणुका पाल, कमला महतो, संध्यारानी पैरा, कामी टुडू, सुकांती बारिक, भानुमति महतो, अंजली घोष, शिवानी हांसदा, झरना रानी सिंह, आरती महतो आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल