जमशेदपुर : शुक्रवार को शाम के छह बजे जमशेदपुर अदालत परिसर में घुसकर एडीजे -1 के ऑफिस क्लर्क पर हुए जानलेवा हमले के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शनिवार को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने कोर्ट के न्यायिक कार्यों से स्वयं को अलग रखा. कार्य बहिष्कार के कारण कोर्ट का सभी कामकाज ठप्प रहा. इधर इस घटना से अधिवक्ताओं के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त हो गयी है. जिला बार एसोसिएशन एडहॉक कमिटी ने भी घटना की निंदा करते हुए जिला न्यायाधीश को एक मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र के माध्यम से एडहॉक कमिटी ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. एडहॉक कमिटी के सदस्य तापस मित्रा ने बताया कि इस घटना से पूर्व भी कोर्ट परिसर में कई तरह की घटनाएं हो चुकी है. उन्होंने कहा की कोर्ट परिसर में पांच बजे के बाद कोई भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं रहता है. जबकि कोर्ट में रात आठ बजे तक काम होता है. आज कोर्ट कर्मी पर हमला हुआ है कल को अधिवक्ताओं पर भी हो सकता है. ऐसी स्थिति में जिला न्यायाधीश से कोर्ट में रात आठ बजे तक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की गयी है. ताकि भयमुक्त वातावरण में अधिवक्ता और न्यायालयकर्मी काम कर सकें.