चाकुलिया : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को चाकुलिया नगर पंचायत स्थित टाउन हॉल में किया गया.
इस अवसर पर कांग्रेसियों ने मंत्री बना गुप्ता को कमारीगोड़ा पेट्रोल पंप से स्वागत किया और नारा लगाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अस्पताल के बाहर से ही लौट गए और टाउन हॉल पहुंचकर जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए.
मंत्री के टाउन हॉल पहुंचते ही विधायक समीर मोहंती ने उन्हें फूलों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आम जनता के समस्याओं से संबंधित कुल 154 मामले पर सुनवाई किया. अनेकों मामले को उन्होंने तत्काल समाधान किया. आम जनता ने अपने मंत्री से मिलकर बेबाक रूप से अपने समस्याओं को साझा किया. इस दौरान मंत्री ने समाधान का प्रयास भी किया. कई मामले विकास से संबंधित भी है, जिसका आवेदन मंत्री ने ले लिया है और उचित कार्यवाही कर संबंधित विभाग को प्रेषित करने के लिए जनता से कहा की सभी समस्याओं का समाधान उचित माध्यम से की जाएगी इसका आश्वासन दिया.
इस दौरान जनता के प्रस्ताव पर मंत्री ने सकारात्मक सहयोग देते हुए जनता की समस्या को पूर्ण रूप से हल करने का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा की ये सरकार आशा और आकांक्षा का सरकार है. कोरोना काल में लड़ाई कर कोरोना का भगाने का काम किया है. पूरे देश के विपक्ष एक जुट होकर संगठन को मजबूत करने का काम किया है. भाजपा सरकार देश की जनताओ को लूटने का काम किया है. झारखंड सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करते तो है लेकिन मन की बात सुनते नही है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, फकीर अग्रवाल, अरुण यादव, हरिहर प्रसाद, सनातन भगत, अभय मोहंती, अनिल कुमार मिश्रा, रमाकांत शुक्ला, समीर दास, अंशु मिश्रा, विक्रम सिंह चौहान, पुरुषोत्तम बाल्मीकि, अनिरुद्ध राय आदि उपस्थित थे.