जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर तीन तल्ला के पास सहजानंद सरस्वती क्लब में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने वरिष्ठ नागरिकों से आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों को लेकर भी उनसे चर्चा की.
इस मौके पर विधायक ने कहा की आने वाली पीढ़ी बुद्धिजीवी और वरिष्ठजनों का सम्मान करना सीखे और इनके अनुभव का लाभ लेकर जीवन सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को वरिष्ठजनों के साथ बैठकर अनुभव का लाभ लेना चाहिए।कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, राजकिशोर यादव, सुभाष उपाध्याय, अम्बुज ठाकुर, श्याम किशोर सिंह, बी डी राइ, देव शरण सिंह,समीर दास, नवमी सिंह, रमेश अग्निहोत्री, चंदन ठाकुर, मनोज यादव, रजनी दास आदि क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।