चाकुलिया : चाकुलिया के सीएचसी परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मेला में विधायक समीर मोहंती ने परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस दौरान विधायक ने पूर्णिमा सबर, बसंती सबर, लखी पद सबर, परेश सबर को आयुष्मान कार्ड, नकुल महतो, सिरोधनी महतो को सेल्फ केयर कीट कुष्ठ मरीज के लिए कल्याणी दास को फलेरिया के लिए एमडीपी किटबि का वितरण किया. विधायक समीर मोहंती के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य भारत, सुस्त भारत झारखंड सरकार का सपना है. झारखंड सरकार निरंतर प्रयास करते आ रहा है की राज्य को कैसे आगे बढ़ाए. भारत की संस्कृति हमे विरासत में मिला है. स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा करके देश को कोरोना से बचाने का काम किया है. गांव अगर जिंदा रहेगा तो समाज जिंदा रहेगा. इसलिए झरखड़ सरकार हॉस्पिटल को बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य है की लोग अपने को सुस्त कैसे रखे, अपने को बीमार से मुक्त कैसे रखे इसके लिए स्वास्थ्य मेला लगाया गया है. विधायक ने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओर डॉक्टर बढ़ाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. दूर दराज से आए हुए मरीजों का हॉस्पिटल में बेहतर इलाज हो सके. विधायक ने सभी डॉक्टर एवं पदाधिकारी से कहा से वे अपने जिम्मेदारी से पीछे ना हटकर डटकर काम करे. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत मुर्मू, बीस सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, राजा बारीक, बलराम महतो, प्रणय कुमार बेहुरिया, सतीश कुमार वर्मा, हेमंत कुमार महतो, मानस पात्र, आई के डॉ किरण सागेन एक्का, मेंटल के डॉ महेश हेंब्रम, डॉ सुषमा किरण नाग, डॉ संपा मन्ना, डॉ नरेश बास्के, डॉ स्वाति कुमारी, डॉ झुलन दास, अनिल टुडू, संतोष कुमार, विशाल बारीक, मिथुन कर आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल