चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गई. प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका हड़ताल को तोड़कर 19 दिन बाद अपना योगदान बीडीओ देवलाल उरांव के समक्ष दिया. ज्ञात हो की सेविकाओं ने झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले 1 सितंबर से बकाया मानदेय भुगतान करने, चावल, गैस सिलेंडर और सिलेंडर भरवाने की राशि उपलब्ध कराने, मोबाइल रिचार्ज करने की राशि देने, सभी को साइकिल उपलब्ध कराने और सेवानिवृत्त बेनिफिट देने समेत अन्य मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चली गई थी. इस मौके पर सेविकाओं ने कहा की की मांगों को सुनकर सरकार ने बकाया 4 महीने का राशि भुगतान कर दिया है. साथ ही 2 महीने का चावल भी दे दिया गया है.
इस मौके पर पुष्पा महतो, सालगे मुर्मू, सुमी सोरेन, नमिता मल्लिक, सुधा महतो, भारती महतो, निलीमा महतो, तारा रानी सोरेन, रेणुका पाल, कमला महतो, संध्यारानी पैरा, कामी टुडू, सुकांती बारिक, भानुमति महतो, अंजली घोष, शिवानी हांसदा, झरना रानी सिंह, आरती महतो आदि उपस्थित थे.