चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 स्थित पूर्णापानी के पास स्वर्णरेखा परियोजना की शाखा नहर पर बने कल्वर्ट में भारी माल वाहक वाहनों के परिचालन के कारण दरारें पड़ गई हैं. ऐसे में कल्वर्ट कभी भी ध्वस्त हो सकती है. जानकारी हो कि पुराना बाजार के मिस्त्रीपाड़ा से होते हुए पश्चिम बंगाल जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके कारण वाहनों का परिचालन बंद है. ऐसे में मालवाहक वाहन रेलवे स्टेशन के करीब स्थित रेलवे की सड़क से गुजर कर पूर्वी रेलवे फाटक होते हुए पूर्णापानी के रास्ते मुख्य सड़क पर जा रहे हैं. टैक्स चोरी करने के लिए भारी मालवाहक वाहन बहरागोड़ा से एनएच 49 होते हुए पश्चिम बंगाल नहीं जा रहे हैं. ऐसे तमाम वाहन माटिहाना-चाकुलिया मुख्य सड़क होते हुए इसी रास्ते से पश्चिम बंगाल जा रहे हैं. ऐसे वाहनों को पार करने के लिए बहरागोड़ा में एक रैकेट काम कर रहा है.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल