पोटका में संपन्न हुई झारखंडी भाषा खतियान समिति की बैठक,कई ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा

पोटका :  पोटका विधानसभा के गंगाडिह पंचायत के दातोबेड़ा गांव में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से बैठक कर जनसंपर्क अभियान चलाया गया बैठक में ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा किया गया! और वर्तमान सरकार के गलत नीतियों के बारे में जानकारी दिया गया जैसे स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति, साथी ही टाइगर जयराम महतो जी के विचारों को लोगों के बीच रखा गया।

बैठक में मुख्य रूप से शैलेंद्र महतो भास्कर मुखी विमल महतो शंकर प्रधान अरविंद मुखी प्रदीप प्रमाणिक महावीर सेक् जफर अली हिमानी पात्र विमल केसरी संजुक्ता गोप अभिषेक पलीत जयंती नदी कल्पना पात्र और आसपास के महिलाएं और पुरुष शामिल थे!

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!