कोचाकुल्ही के ग्रामीणों के साथ विधायक मंगल कालिंदी ने की बैठक

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड मध्य हलुदबनी पंचायत अंतर्गत कोचाकुल्ही में आदिवासी हो समाज और ग्रामीणों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जुगसलाई विधायक माननीय मंगल कालिंदी उपस्थित हुए। बैठक के दौरान ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए विधायक और जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। कोचाकुल्ही में विधायक की अनुसंसा पर स्कूल भवन और जाहेरस्थान निर्माण करवाया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत किया गया और आभार प्रकट किया गया।

मौके पर हातु मुंडा धानो पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य रैना पूर्ति,कोंग्रेस नेता भरत सिंह, झामुमो नेता राकेश चक्रवर्ती, बापी शंकर कालिन्दी, दिनेश सांडिल, ब्रजेश गुप्ता, विक्की शर्मा, जितेंद्र यादव, रितेश गोशाल, सरोज सरदार, पूर्व मुंडा कालीचरण पूर्ति, वार्ड सदस्य सरस्वती पूर्ति, लेठो पूर्ति, मुनिलाल पूर्ति, बागुन गगराई, किशन होनहागा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!