जादूगोड़ा : सीआइएसएफ जादूगोड़ा ने छठ पर्व के लिए शिव मंदिर घाट में चलाया सफाई अभियान, नदी में डेंजर ज़ोन को किया चिन्हित

जादूगोड़ा : रविवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के लिए यूसिल शिव मंदिर गुर्रा नदी तथा जादूगोड़ा क्षेत्र के सभी छठ घाटों  पर छठ व्रतियों का मेला लगेगा . छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल यूसिल जादूगोड़ा इकाई भी छठ घाटों के सफाई अभियान चलाने के साथ -साथ नदियों में डेंजर ज़ोन को चिन्हित करने में लगी हुई है .

केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल यूसिल जादूगोड़ा इकाई के अधिकारीयों तथा जवानों ने समादेष्टा विवेक शर्मा के निर्देश पर निरीक्षक आर पी यादव तथा सहायक निरीक्षक आर के यादव के नेतृत्व में यूसिल शिव मंदिर के पीछे स्थित गुर्रा नदी पर स्थित शिव मंदिर छठ घाट पर व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया और नदियों से जलकुम्भी और कचरे को साफ़ करके नदी में जल स्तर के आधार पर डेंजर ज़ोन के रूप में चिन्हित कर रस्सी का घेरा लगा कर सीमाबंदी कर दी जिससे श्रद्धालु नदी में गहरे पानी में जाने से बचे और आराम से पर्व का आनंद ले सकें . इस कार्य में बल के प्रधान आरक्षक वी आर पटेल , एस के बांगर , तथा आरक्षक पेमु राम ने भी हिस्सा लिया और पूरे घाट की सफाई कर उसे पूरी तरह से स्वच्छ बनाया .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!