जमशेदपुर : खूंटी जिला के कर्रा थाना में प्रशासन द्वारा दो पत्रकारों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का जबरन मामला दर्ज कराने की शिकायत प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से की. बहरागोड़ा में आयोजित एक समारोह में पहुंचे राज्यपाल से मिलकर संजीव भारद्वाज ने एक ज्ञापन उन्हें सौंपा, जिसमें उनसे मांग की गयी कि इस मामले की उचित छानबीन अपने माध्यम से कराते हुए पत्रकारों को न्याय व सुरक्षा प्रदान कराये, साथ ही जिन पदाधिकारियों ने साजिश के तहत इस मामले को दर्ज कराया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश प्रदान करे. पत्रकार समाज का आईना है, उसे किसी भी तरह के दवाब में नहीं लाया जाना चाहिए. ज्ञापन देनेवालों में मो परवेज, अजय पांडेय, ललन सिंह, संजीव दत्ता भी शामिल थे.
राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि इस मामले को वे खुद देखेंगे. किसी तरह का अन्याय नहीं होगा. ज्ञापन की एक प्रति उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को भी सौंपी गयी.