जमशेदपुर : शुक्रवार को मानगो थाना क्षेत्र में अपराधियों से लोहा लेने के दौरान शहीद आरक्षी रामदेव महतो को जमशेदपुर पुलिस लाइन में पूरे महकमे ने सलामी दी.
जैसे ही शहीद आरक्षी का पार्थिव शारीर पुलिस लाइन पहुंचा परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल ग़मगीन हो गया. राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे शव को सभी वरीय एवं कनीय पुलिस अधिकारीयों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा ने राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ लपेट कर शहीद के परिजनों को सौंपा और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा की रामदेव महतो ने अपने कर्तव्यपालन में जिस साहस का परिचय दिया है वो अपने आप में एक मिसाल है. ऐसे पुलिसकर्मी पर पूरे महकमे को गर्व है.
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मानगो की घटना में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है, जल्द ही इस काण्ड में शामिल सभी अपराधी पकड़े जाएंगे. पुलिसकर्मी की शहादत बेकार नहीं जायगी शहीद जवान के परिवार वालों को सरकार द्वारा मिलने वाली हर संभवत सहायता त्वरित गति से उपलब्ध करवाने का प्रयास होगा.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान सीटी एसपी, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष करण सिंह समेत कई पुलिस को पदाधिकारी उपस्थित थे.
श्रद्धांजलि सभा के बाद परिजन जवान का पार्थिव शरीर लेकर उनके पैतृक गाँव मनोहरपुर रवाना हो गए. जहाँ पारिवारिक रीति रिवाज़ के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायगा.