सोनारी वनराज अखाडा ने निकाली भव्य श्रीराम अक्षत कलश यात्रा,जलाये गए 5100 दीपक शामिल हुए वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह

जमशेदपुर : अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तिथि ज्यों -ज्यों नजदीक आती जा रही है जमशेदपुर के रामभक्तों का उत्साह भी उसी प्रकार चरम पर पहुँचता जा रहा है. रामभक्तों को न्योता देने के लिए अयोध्या से अक्षत का कलश सोनारी वनराज अखाडा पहुंचा जहाँ कलश का विधिवत पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं ने विशाल कलश यात्रा निकाली . इस कलश यात्रा में ढोल नगाड़ों की गूँज के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई और कलश को नगर भ्रमण करवाने के बाद उसे वापस अखाड़े में लाकर बजरंगबली जी की प्रतिमा के समक्ष रख दिया गया . इसके बाद वर्ष के प्रथम मंगलवार को अखाडा में 5100 दीपक जला कर भगवान श्री राम तथा बजरंगबली की वंदना की गयी.

इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा की कई वर्षों के त्याग और बलिदानों के बाद अब भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में प्रभु का भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. यह हम सभी लोगों के लिए बहुत ख़ुशी की बात है. आगामी 22 जनवरी 2023 का दिन भारत के आने वाले इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जायगा जब श्री रामलला मंदिर में स्थापित हो जाएंगे. आज से 20 दिनों तक ये उत्सव चलता रहेगा. प्रतिमा स्थापना वाले दिन को हिन्दू समाज उत्सव के रूप में मनाये. उन्होंने शहरवासियों से अपील किया की उस दिन हर घर में दीप जला कर प्रभु श्रीराम की वंदना करें .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!