जमशेदपुर : शहरवासियों को कई प्रकार के जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर दलमा और गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय ‘फिजियोथेरेपी कैम्प’ का आयोजन किया जाएगा.
इस संबंध में क्लब की अध्यक्ष सास्वती घोष ने बताया कि उक्त फिजियोथेरेपी कैम्प का शुभारंभ 25 फरवरी को साकची गुरुद्वारा परिसर स्थित गोविंद भवन में होगा और 28 फरवरी तक चलेगा. इस क्रम में आयोजन स्थल में रोटरी क्लब के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर लांच की. लॉन्चिंग के दौरान क्लब की अध्यक्ष सास्वती घोष, सचिव मनीष चौधरी, कोषाध्यक्ष विशाल तेहरान, संयुक्त सचिव सुचिष्मिता चक्रवर्ती सहित हरविन्दर सिंह, रमनदीप सिंह सिद्धू व सतवीर सिंह मौजूद थे.
सास्वती ने बताया कि उपरोक्त चारों दिन रोजाना पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 1 बजे तक और अपरान्ह 4 से संध्या 7 बजे तक कोई भी व्यक्ति यहां आकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं. शिविर में घुटनों का दर्द, पीठ दर्द, फ्रोजेन शोल्डर, एड़ी का दर्द, सर्विकल स्पॉन्डिलाइसिस आदि के दर्द निवारण के लिए लोग शिविर में आ सकते हैं. शिविर में उदयपुर (राजस्थान) से आनेवाले फिजियोथेरेपिस्ट रोहित कुमार शिविर में लोगों को आवश्यक परामर्श देंगे. इसके पूर्व शिविर का लाभ लेने को इच्छुक लोगों को अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके लिए मात्र 50 रुपये फीस तय की गयी है. इस राशि के बदले लोग चारों दिन अपना फिजियोथेरेपी करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9570899989, 8873512072 तथा 9709112222 पर सम्पर्क कर सकते हैं.