स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय में मनाई गयी स्काउट एंड गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल की जयंती

जमशेदपुर : स्काउट एंड गाइड के संस्थापक लॉर्ड  बेडेन पावेल   की 177वीं  एवं उनकी पत्नी लेडी बेडेन पावेल की जन्म जयंती की उपलक्ष में जमशेदपुर के साक्ची आम बागान स्थित जिला मुख्यालय भारत स्काउट एंड गाइड के परिसर में चिंतन दिवस के रूप  में पूर्वाहन 9:00 बजे से बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक निर्मला बगेलिया की गरिमा में उपस्थिति में समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अभी विशिष्ट अतिथियों स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन ने बारी-बारी से स्काउट एंड गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इससे की पहले उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया साथ ही मुख्य अतिथि की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत उपस्थित गणमान्य  अतिथियों के साथ मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए एवं जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण हुआ। इसके उपरांत सामूहिक नृत्य और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट गाइड के बच्चों ने अपने कल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के विजई छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम:

चित्रांकन प्रतियोगिता, प्रथम प्लस टू आदिवासी उच्च विद्यालय सीताराम डेरा के – किशनु बोदरा। द्वितीय कार्मल जूनियर कॉलेज के -हर्ष कुमार और तृतीय पुरस्कार डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के -अनिकेत कुमार  ।

अनूपयोगी सामग्री से उपयोगी सामग्री बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार : अंशुमन कुमार डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल को द्वितीय पुरस्कार: अवनीश कुमार जूनियर कार्मल स्कूल को और तृतीय पुरस्कार डीबीएस के अवनीश को मिला।

सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का पुरस्कार कार्मेल जूनियर स्कूल को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में म जिला सचिव पूर्वी सिंहभूम भारत स्काउट एंड गाइड चंद्रमणि मोदी ,  उपाध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम स्काउट एंड गाइड पूर्वी घोष, जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार, ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड ब्रह्मजीत कौर, संयुक्त सचिव राजकुमार सिंह स्काउट मास्टर एवं ट्रेनर नीरज शुक्ला इस काउंटर धीरज कुमार गोरखनाथ मौर्य उमाकांत शर्मा डॉ प्रियंका झा गाइड कैप्टन संगीता मिश्रा हरिंदर कौर एवं अन्य का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान प्लस टू आदिवासी उच्च विद्यालय सीताराम डेरा,  जूनियर कार्मल स्कूल और डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के कुल 105 स्काउट और गाइड के बच्चों ने भाग लिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!