उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देशानुसार मुसाबनी प्रखण्ड सभागार में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु निबंधन की जानकारी एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदा0/प्रखण्ड समन्वयक (पंचायत राज)/सभी मुखियागण /सभी पंचायत सचिव/ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/सेविका/ जे0एस0एल0पी0एस0 के कर्मी/ अन्य कर्मीगण उपस्थित हुये। सर्वप्रथम जिला पंचायत राज पदाधिकारी रजनीकांत मिश्रा द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये बताया गया कि 30 दिन के अन्दर जो भी निबंधन के लिए आवेदन आते है वैसे आवेदन का निष्पादन पंचायत सचिव के स्तर से नियमानुसार किया जायेगा। 30 दिन से 1 वर्ष के अन्दर वाले आवेदन शपथ पत्र लगाकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करके आवेदन का निष्पादन किया जायेगा एवं 1 वर्ष से उपर वाले आवेदन का निष्पादन अनुमण्डल से जाँचोपरांत किया जायेगा। जानकारी दी गई कि सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चे अथवा मृत्यु होने वाले का प्रमाण पत्र अस्पताल से ही निर्गत होगा। अगर व्यक्ति की मृत्यु घर पर होती है तो ग्राम प्रधान एवं मुखिया के सत्यापन के उपरांत संबंधित पंचायत से ही निर्गत की जायेगी। साथ ही सेविकाओं को घर-घर जाकर सर्वे करके छुटे हुए मृत व्यक्तियों का मृत्यु प्रमाण पत्र/बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र हेतु निबंधन कराने का दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावे आयुषमान भारत/पेंशन/सावित्री वाई फुले किशोरी समृद्धि योजना/15वें वित्त आयोग योजना /पंचायत सुदृढ़िकरण योजना आदि से संबंधित समीक्षा की गई।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल