Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया के जुगीपाड़ा स्थित रंकिणी मंदिर में 7 अक्टूबर से आयोजित होगा दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के जुगीपाड़ा में स्थित रंकिणी मंदिर में 7 अक्टूबर से होने वाले दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव को लेकर गुरुवार को भूमि पूजन किया गया. यह भूमि पूजन पुजारी पश्न पति ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर संपन्न कराई. इस मोहत्सव को लेकर मंदिर परिसर में रंगाई पुताई और साफ सफाई की जा रही है. इस संबंध में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समीर नाथ ने बताया कि 7 अक्टूबर को पहले दिन सुबह 9 बजे कलश यात्रा, 10 बजे पूजा प्रारंभ, 3 बजे खेलकूद प्रतियोगिता एवं संध्या आरती के पश्चात 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं दूसरे दिन 8 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे महाप्रसाद वितरण तथा संध्या 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद असगर खान, उपाध्यक्ष गोविंद गोराई, सचिव संजीव दास, सह सचिव मंतोष सीट, कोषाध्यक्ष बलराम दास, गोपाल दास, रोहित पति, असित नाथ, कार्तिक दास, महादेव नाथ, झंटू नाथ, निमाई नाथ, कौशिक कर आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!