जमशेदपुर की सामाजिक संस्था अभया बनर्जी फाउंडेशन जो लगातार 10 वर्षों से निरंतर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में रचनात्मक कार्यक्रमों , खेल कूद और विभिन्न तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से विशेषकर गरीब और दिव्यांग बच्चों के बीच कार्य कर रही है . संस्था के द्वारा आगामी 26 मार्च 2023 दिन रविवार की संध्या 6:00 बजे से जमशेदपुर के साक्ची स्थित ” रविंद्र कला मंदिर ” रविंद्र भवन के प्रेक्षा- गृह में ,शहर में स्थित विशेष बच्चों हेतु संचालित 8 विद्यालयों के छात्र – छात्राओं के द्वारा आकर्षक एवं रंगारंग ” अभिव्यक्ति ” नामक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति की जाएगी। जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा वर्षभर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं /कार्यक्रमों के विजयी विशेष और दिव्यांग बच्चों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों से पुरस्कृत किया जाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं -टाटा संस के वरीय उपाध्यक्ष – एन के शरण और विशिष्ट अतिथि के रूप में टैगोर सोसायटी के अध्यक्ष – डॉ एच एस पाल का आगमन सुनिश्चित है। संस्था के अध्यक्ष डॉ बनर्जी ने प्रेस वार्ता के जरिए जमशेदपुर वासियों से अपील किया है कार्यक्रम के दिन 26 मार्च 2023 दिन रविवार संध्या 6:00 बजे साक्ची के रविंद्र कला मंदिर – टैगोर सोसायटी में विशेष एवं दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए अधिक से अधिक संख्या में जरूर आएं और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल