आदित्यपुर : एक तरफ जहाँ सरायकेला -खरसावाँ जिले के पुलिस कप्तान लगातार अवैध धंधों को बंद करवाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर रहे हैं वहीँ आदित्यपुर थानान्तर्गत मिरूडीह रेलवे फाटक के किनारे मेन रोड में जुआ और हब्बा – डब्बा माफिया अपना बाज़ार सजा कर जनता के खून – पसीने की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ़ कर रहे हैं . कम समय में जुआ के माध्यम से अधिक रूपया जीतने की चाह जहाँ भोली -भाली जनता कंगाल हो रही है तो वहीँ ये जुआ माफिया मालामाल हो रहे हैं . मज़े की बात ये है की हर दिन आदित्यपुर पुलिस की गश्ती गाडी उसी रास्ते से होकर जाती है मगर उनलोगों को खुलेआम चल रहा ये जुए का खेल दिखाई नहीं देता . इस अवैध धंधे को बबलू मुखी,जयदेव मंडल और रूपातन भकत के द्वारा संचालित किया जाता है. ये लोग हर दिन अपने गुर्गों के माध्यम से पूरे खेल की बिसात बिछा कर उसका सञ्चालन करते हैं .
सूत्र बताते हैं की हर दिन के खेल में करीब 20 से 30 लाख रुपयों का जुआ और हब्बा -डब्बा का अवैध कारोबार होता है जिसमे हर किसी का उसके पद और कद के हिसाब से हिस्सा फिक्स है . यानी ऊपर से नीचे तक सब मैनेज है . खेल के अंत में हर दिन शाम तक सभी लोगों तक उनके हिस्से की रकम पहुंचा दी जाती है . यही कारण है की सारा धंधा खुलेआम चल रहा है . ऐसा नहीं है की अवैध जुओ के अड्डों पर कभी पुलिस की छापेमारी नहीं होती मगर कारवाई के नाम पर छोटी मछलियों को पकड़ कर पुलिस महज़ खानापूर्ति कर देती है.
हाल के दिनों की बात करें तो पूरे कोल्हान प्रमंडल में अवैध जुए के कारोबार का एक पूरा सिंडिकेट काम कर रहा है . इस अवैध धंधे को चलाने के लिए जुआ और हब्बा -डब्बा संचालक अब नए तरीके अपनाने लगे हैं . पहले मेला और मुर्गा पाड़ा के नाम पर पम्पलेट छपवाया जाता है . उसके बाद जब मेले में भीड़ जुटती है तो वहां मोटा लगाओ , मोटा पाओ के आकर्षण में चंद मिनटों में आम जनता अपने खून – पसीने की गाढ़ी कमाई हब्बा – डब्बा की बिसात पर लुटा कर कंगाल हो जाती है . इससे इन जुआ संचालको को हर दिन करीब 2 से 3 लाख रुपयों की मोटी कमाई होती है .
सामाजिक कार्यकर्त्ता सिरमा देवगम ने पूरे मामले की जानकारी एक्स पर पोस्ट के माध्यम से एक विडियो पोस्ट कर सूबे के मुख्यमंत्री,पुलिस महानिदेशक,कोल्हान डी आई जी को देकर कारवाई का अनुरोध किया है.
देवगम बताते हैं की सारा कुछ पूरी तरह से एक सिस्टम के तहत संचालित हो रहा है यही कारण है की कानून के लम्बे हाथ इन जुआ संचालको की गर्दन तक नहीं पहुँच पाते हैं .वर्तमान समय में पूरा कोल्हान जुआ और हब्बा -डब्बा के अवैध कारोबार की गिरफ्त में है . श्री देवगम ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की इस जुआ और हब्बा -डब्बा अवैध कारोबार से सबसे ज्यादा प्रभावित युवा वर्ग हो रहा है . कम समय में पैसा कमाने के लालच में हर दिन युवा वर्ग अपनी कमाई की रकम हब्बा – डब्बा की बिसात पर स्वाहा कर दे रहा है . साथ ही जुए की लत से लोग अपराध के दलदल में धंसते जा रहे हैं.