Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुसाबनी की बीडीओ द्वारा गोद लेने के बाद बदलने लगी डुमागकोचा गाँव की तस्वीर पहुचने लगी सरकारी सहायता

मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा द्वारा गोद लिए गांव डुमागकोचा के ग्रामीणों के विकास कार्य की पहल शुरू कर दी गयी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी की पहल पर गांव में जमशेदपुर से डाक्टरों की टीम पहुंची तथा चर्म रोग से ग्रसित ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच की गई और आश्वकता अनुसार दवाई दी गई। जबकि कुपोषण के शिकार तीन बच्चों में से एक बच्चे को अस्पलात में भर्ती करने का निर्देश उनके माता-पिता को दिया गया। ऑगनबाड़ी केन्द्र नहीं होने के कारण वहां के 0-6 साल के बच्चों को पढ़ाई के लिए नियुक्त एक ग्रामीण बच्चों की देखभाल के कार्य में जुट गई है तथा बच्चों के भोजन के लिए पाथरगोड़ा के ऑगनबाड़ी सेविकाओं को जिम्मेदारी दी गयी है l उक्त बच्चों के लिए भी  पाथरगोड़ा ऑगनबाड़ी केन्द्र में भोजन बनाकर गांव में सभी बच्चों को देने का काम करेगें।

उक्त गांव में ग्रामीणों को रोजगार के लिए मनरेगा के तहत सभी ग्रामीणों को दीदी बाड़ी योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए पदाधिकारी द्वारा सभी लाभुकों का चयन कर लिया गया और सभी को योजना चढ़ाने के लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!