चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली पंचायत स्थित बालीबांध गांव में और बड़ामारा पंचायत के पुरनापानी गांव में डीएमएफटी निधि से आंगनबाड़ी केंद्र भवन मरम्मती कार्य का गुरुवार को शिलान्यास किया गया. इस दौरान विधायक समीर कुमार मोहंती ने दोनो आंगनबाड़ी केंद्र का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इस मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव बलराम महतो, जिला परिषद धरित्री महतो, जगन्नाथ महतो, तपन गोप, भोगेन मुर्मू, मिथुन कर, लोकनाथ मोहंती, रामदास हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल