Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने 8 सूत्री मांगों को लेकर विधायक समीर व सीओ को सौंपा मांग पत्र

झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक समीर मोहंती और सीडीपीओ सह सीओ जयवंती देवगम को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस दौरान लिखित तौर पर कहा कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की बेहद जायज मांग है जिस कारण से आंगनबाड़ी केंद्र संचालन करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. इस दौरान उन्होंने लिखित तौर पर मांग करते हुए कहा कि बकाया मानदेय एवं पोषाहार राशि अविलंब भुगतान किया जाए. चावल फरवरी तक ही मिला है उसके बाद का चावल उपलब्ध कराया जाए. गैस सिलेंडर भरने का राशि एवं 52 आंगनबाड़ी केंद्र को सिलेंडर नहीं मिला है उसे यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाए. ऑनलाइन कार्य संपादन करने हेतु मोबाइल रिचार्ज का राशि उपलब्ध किया जाए. सीबीई का राशि भुगतान किया जाए. 64 सेविकाओं को साइकिल के राशि नहीं मिला उसे अविलंब भुगतान किया जाए. वर्ष 2011 के मार्च महीने का और 2012 के मार्च महीने का पोषाहार राशि अभी तक बकाया है उसे अविलंब भुगतान किया जाए.  इस मौके पर पुष्पा महतो, प्रभा घोष, तिलोत्मा बेरा, सुमी मांडी, आरती महतो, शिवानी हांसदा, संयुक्त गिरी, मधुनिता गिरी, रेवती मुंडा, आरती सोरेन, डुमनी हांसदा आदि उपस्थित थे.

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!